सीतापुर / ग्राम पंचायत गुतुरमा में एक बेटे ने अपने पिता को डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा बाईक से अपने आप को पुलिस के हवाले करने थाने जा रहा था ,जैसे वह सुर चौक के पास पहुंचा उसका बाईक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया और वह घायल हो गया।जिसे अस्पताल में भर्ती कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज किया जा रहा है।
घटना 10 नवम्बर025 शाम साढ़े सात बजे का है। जब 78 वर्षीय रूपधर सतनामी बाजार से शब्जी बेचकर अपने घर जा रहा था,जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचा था, कि उसका आरोपी बेटा 56 वर्षीय नेता राम सतनामी अपने पिता के सिर
पर डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे घटना स्थल पर ही पिता ने दम तोड़ दिया।घटना कारित करने के बाद आरोपी बेटा ने अपने आप को पुलिस के हवाले करने सीतापुर थाना जा रहा था पर वह जैसे ही सुर चौक के पास पहुंचा उसका बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घनाग्रस्त हो गया ।इस घटना में आरोपी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कर पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज कराया जा रहा है। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस ने आरोप के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।










