पूर्व मंत्री ने कहा जनता सरकार के किस कार्य के लिए उत्सव मनाए
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने अंबिकापुर बौरीपारा स्थित अपने निवास में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्य सरकार पर जमकर
हमला बोला।श्री भगत ने कहा कि भाजपा की विष्णु देव सरकार 2 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भर में बड़ा उत्सव मानने की तैयारी में हैं। श्री भगत ने सरकार से पूछा कि जनता किस चीज को लेकर खुशियां मनाए कि कांग्रेस सरकार द्वारा 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर दिया गया, काफी विरोध के बाद 200 यूनिट तक ही हाफ योजना का लाभ अब जनता को मिलेगा। किसानों का धान खरीदी के लिए पंजीयन नहीं हो पा रहा है, प्रदेश भर में हजारों किसानों का रकबा काट दिया गया है। सरगुजा से लेकर बस्तर तक के ग्रामीणों को माइनिंग के लिए केन्द्रीय भू-अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अनुसार (चार गुना) मुआवजा यह सरकार नहीं दे रही है।
श्री भगत ने कहा कि सरकार दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर जश्न मनाने से पहले स्वास्थ्य, शिक्षा, समाजिक विकास नहीं किए गए कार्यों के साथ कितने स्कूल बंद किए,कितने शराब कि दुकाने खोले हैं।भाजपा सरकार जनता को श्वेत पत्र जारी कर बताए कि वह खुशियां कैसे मनाएं?
श्री भगत ने आगे कहा कि सरगुजा जिले के मैनपाट में बिना ग्राम सभा के प्रस्ताव लिए मैनपाट के कई ग्रामों में माइनिंग की तैयारी हो रही है। जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष देखने को मिल रहा है।अगर मैनपाट में माइनिंग हुआ तो पर्यटन की संभावना समाप्त हो जाएगी।
सरकार पर्यटन और माईनिंग को एक साथ बढ़ावा देने की बात कर रही है जो सरासर लोगो के साथ धोखा है,या तो पर्यटन बढ़ेगा या माईनिंग को बढ़ावा मिलेगा।
शासन प्रशासन राजस्व बढ़ाने के लिए इस प्रकार का कार्य कर रही है,विकास के नाम पर धूल प्रदूषण फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका दिखा रही है।घुनघुट्टा नदी एवं मछली नदी के साथ अन्य जल स्त्रोत को क्षति पहुचाने में कोई भी कसर सरकार नही छोड़ रही है,पर्यावरण विभाग द्वारा इन बातों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।
जमीन अधिग्रहण एवं मुआवजा भुगतान में भारी अनियमितता-
वार्ता में पूर्व मंत्री अमरजीत ने कहा कि जिन क्षेत्रों में माइनिंग होगा, केन्द्रीय भू-अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अनुसार (चार गुना) मुआवजा देने का प्रावधान है परन्तु सरकार, प्रशासन एवं कंपनिया इसके विरूद्ध काम कर रही हैं जो सरासर लोगों के साथ अन्याय है।
अभी तक पंजीयन व एग्रीस्टेक का काम पूर्ण नहीं, किसान परेशान-
श्री भगत ने कहा कि धान खरीदी के लिए किसानों का अब तक पंजीयन नहीं हो पाया है, रकबा में कटौती से किसान परेशान है। किसानों को धान बेचने में
काफी परेशानी हो रही है। 15 नवम्बर से धान खरीदी की शुरूआत हो चुकी है,परन्तु अभी तक पंजीयन
एग्रीस्टेक का काम पूर्ण नहीं हो सका है।वन भूमि पट्टा धारियों के लिए भी धान खरीदी की व्यवस्था नहीं हो सका है। जिससे वनांचल में रहने वाले आदिवासी एवं अन्य परंपरागत लोगों को सामना करना पड़ रहा है।
बिना सहमति एवं नौकरी के बिना खनन संभव नहीं
गत बुधवार को अमेरा माइन्स में कोयला खनन को लेकर ग्रामीणों एवं एस.सी.सी.एल. पुलिस के बीच झड़प एवं लाठी चार्ज को लेकर श्री भगत ने कहा कि यह जन भावना के विपरीत है। बिना सहमति एवं नौकरी के खनन संभव नहीं है।शासन-प्रशासन एवं एस.सी.सी.एल. आपसी सहमति करने के उपरान्त ही खनन काम करें,हसदो अभ्यरण क्षेत्र में भी पेड़ को काटकर पर्यावरण को अपूर्ण क्षति पहुंचाई जा रही है।
माईनिंग से हाथी समस्या बढ़ी –
श्री भगत ने कहा कि माईनिंग के लिए सरगुजा के मैनपाट,अमेरा,महान एक, महान दो एवं माइन्स तथा रायगढ़ जिले के कछार क्षेत्र एवं कोरबा क्षेत्र में अंधाधुन जंगल की कटाई से लोगों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।जंगली हाथी रहवासी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इनके कारण बड़े पैमाने में जनहानी, फसल हानी एवं घर तोड़ने की घटना लगातार हो रही है जिससे आम जनता परेशान है।पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा नहीं मिल रहा है। श्री भगत ने सरकार से मांग किया है कि फसल हानी वाले किसानों को लागत से दुगना मुआवजा दिया जाए,मकान हानी पर तीन कमरे का पक्का मकान शौचालय युक्त एवं जनहानी पर 25 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए,जिससे हाथी समस्या से लोग सरवाईव कर सकेंगे।
विधायक को आंदोलन में बैठाना पड़ रहा है तो सोचिए क्या है स्थिति
सीतापुर क्षेत्र में गत दिनों दो गुटों में झड़प के बाद आंदोलनकारियों के साथ विधायक रामकुमार टोप्पो के बैठने पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सोचिए क्या स्थिति है कि सत्तासीन पार्टी के विधायक को आंदोलनकारियों के साथ बैठना पड़ा, जिसके बाद 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई।प्रेस वार्ता में दीपक मिश्रा,लक्ष्मी गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।










