बलरामपुर / महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण की दिशा में शासन द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना आज ग्रामीण अंचलों की महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। जिले की महिलाएं भी योजना से लाभान्वित होकर स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर हो रही है।
जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम रघुनाथनगर की निवासी श्रीमती ओमलता एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं। सीमित आय, बढ़ती महंगाई और घरेलू ज़िम्मेदारियों के बीच उनका जीवन संघर्षों से भरा था। रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना भी कई बार कठिन हो जाता था। लेकिन ओमलता के जीवन में बदलाव तब आया, जब उन्हें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन हेतु शुरू की गई महतारी वंदन योजना की जानकारी मिली। योजना के बारे में जानकर उन्होंने आवेदन किया और स्वीकृति के बाद उनके बैंक खाते में प्रतिमाह
1,000 रुपये की राशि मिलने लगी। यह राशि भले ही छोटी प्रतीत हो, लेकिन ओमलता के लिए यह आत्मनिर्भरता का आधार बनी। इस सहयोग से वह घर के छोटे-छोटे खर्च स्वयं वहन करने लगीं। अब उन्हें अपनी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। धीरे-धीरे परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लगा और जीवन में स्थिरता आई। ओमलता बताती हैं कि अब तक उन्हें योजना के तहत लगभग 22 हजार रुपये की सहायता राशि प्राप्त हो चुकी है। वे आत्मविश्वास के साथ कहती हैं कि एक ग्रामीण महिला होते हुए भी आत्मनिर्भर बनी हैं। ओमलता कहती है कि महतारी वंदन योजना ने मेरे जैसे कई महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनने का अवसर दिया है इसके लिए मै मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करती हूं।










