Written by
Bureau Report
अंबिकापुर / नगर के महामाया चौक में शनिवार को चलते स्कूटी में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई. सड़क के बीचो-बीच
स्कूटी में आग लग जाने से उक्त मार्ग पर कुछ देर तक आवागमन रुक गया.समय रहते स्कूटी सवार युवक ने कूदकर जान बचाई. आसपास की दुकान पर लगे फायर सेफ्टी से आग पर काबू पाया गया. स्कूटी में आग किन करण से लगी इसका पता नहीं लग सका है.
जानकारी के अनुसार दर्रीपारा निवासी मनोज ठाकुर शनिवार को अपनी स्कूटी से महामाया चौक होकर कहीं जा रहा
था. अचानक स्कूटी के नीचे हिस्से में आग लग गई. समय रहते स्कूटी सवार युवक ने स्कूटी से कूद कर अपनी जान बचाई.
महामाया रोड की इस घटना से राहगीरों में अफरा-तफरी
मची रही. तकनीकी खराबी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.










